जादूगर अंगारा के जादू का कमाल, देखने के लिए रोजाना हजारों दर्शको को भीड़।
कन्नौज _ समाज मे फैली कुरीतियां एवमं अंधविश्वास के प्रति जागरूक करने के लिए नगर में ख्याति प्राप्ति जादूगर अंगारा के शो में नगर एवमं ग्रामीण क्षेत्रो से लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है।
जादूगर अंगारा की हाथ की सफाई कहो या फिर बंगाल का काला जादू। जादूगर अंगारा के जादू को देखने के लिए रोजाना दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है। कानपुर के रहने वाले जादूगर अंगारा बताते है कि उनका असली नाम है ए एस रत्नाकर उन्होंने लन्दन के गुरु जैफ एमसी ब्राइट से जादू सीखा है। करीब 15 वर्षो से वे भारत के विभिन्न राज्यो के अलावा कई देशों मे भी अपने जादू का जवला बिखेर चुके है। उन्होंने बताया कि जादू के जरिये समाज के लोगो को समाज मे फैली कुरीतियां, भूत, प्रेत, जादू-टोना जैसे अंधविश्वास के प्रति लोगो जागरूक करने का काम कर रहे है। इसके अलावा पर्यावरण बचाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाई के प्रति भी आम लोगो को जागरूक करने का काम करते है। उन्होंने बताया कि जादू के शो के जरिये वे कन्या भ्रूण हत्या, महिला उत्पीड़न व सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही योजनाओं की भी लोगो को जानकारी देते है।