पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद हाल में विपक्षी गठबंधन की बैठक.

लोकसभा चुनाव – पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद हाल में विपक्षी गठबंधन की फिर से एक बैठक हुई और बताते हैं कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को पराजित करने के मुद्दे पर एकजुटता दिखाई गई। एकजुटता दिखाने की बात इसलिए, क्योंकि वहां भी हर दल के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की एक अंदरूनी होड़ चल रही थी। शायद यही कारण है कि बाकी बातों पर तो चर्चा हुई, लेकिन उस मुद्दे को किसी ने छुआ ही नहीं, जो सबसे अहम था। यह विषय था-जनता क्यों भाजपा को समर्थन दे रही है और कांग्रेस क्यों अपनी बात जनता तक पहुंचाने में नाकाम हो रही है? क्यों कांग्रेस के लोकलुभावन वादों पर जनता का भरोसा कम है? अचरज की बात तो यह है कि खुद कांग्रेस भी यह समझे बिना ही फिर से रटे-रटाए नारों और नाकाम हो चुके मुद्दों के सहारे ही लोकसभा चुनाव में कूदने की तैयारी में है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *