आतंकी हमले में हुए शहीद को याद कर दी श्रद्धांजलि
कन्नौज। चोधरी चन्दन सिंह महाविद्यालय कन्नौज में जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिको को पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में कैंडल जलाकर श्रधांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने आतंकवदियों की इस कायराना हरकत के लिये पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा पीठ पर वार करके हमारे जबांज सैनिको को मारने की जो कायराना हरकत की गई है। उसका हमारे सैनिक मुहतोड़ जवाब देंगे। हम सरकार से मांग करते है कि सेना को खुली छूट दी जाये , जिससे इस प्रकार के हमलों की पुनरावृत्ति न हो । हम सरकार से मांग करते है शहीद हुए परिवारों के एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी दी जाए और साथ ही एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की जाए। इस मौके पर संजय दुबे , पप्पन बाजपेयी , सुरेन्द कुशवाह , नंद कुमार , रामवीर कठेरिया , मुज्जमिल , विराट मौर्य , धर्म वीर पाल , अमन मेहरोत्रा , रामजी यादव , रानू सक्सेना , मुद्दसर सिद्दीकी , इंतजार अहमद , ब्रजेश कटियार , अरुण राठौर , बबलू यादव , संजय , वीर पाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।