51 केक काटकर बनाया शिवांशु ने अपना जन्म दिवस

पब्लिक न्यूज़ अड्डा कन्नौज ब्यूरो
कन्नौज। जन्मदिवस पर लोग कुछ नए तरीके से अलग हटकर करते हुए दिखाई देते हैं। जन्मदिवस को खास बनाने के लिए 51 के काटकर मनाया हर्ष उल्लास के साथ जन्मदिवस। जनपद कन्नौज के जलालाबाद ब्लाक क्षेत्र के गढ़िया कछपुरा गांव निवासी शिवांशु ने अपना जन्मदिवस बेहद ही अलग अंदाज से बनाया। 51 केक मंगाकर अपने सहपाठियों के साथ घर परिवार के साथ गांव के लोगों को बुलाकर केक काटकर जन्म दिवस मनाया ।वहीं गांव मे 51 के काटकर जन्म दिवस मनाने वाले शिवांशु की चर्चा चारों तरफ होने लगी। इस मौके पर आदित्य कुमार , योगेंद्र मिश्रा , अतेंद्र कुमार , इरमान मंसूरी सहित घर परिवार के लोग मौजूद रहे।