kannauj : हाई स्कूल की छात्रा ने फंदा लगाकर दी थी जान , पिता की दी तहरीर पर , शिक्षक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सुमित मिश्रा
हसेरन। बीते दो दिन पहले हाई स्कूल की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पिता ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी थी। शिक्षक से फोन वार्ता को लेकर हाई स्कूल की छात्रा ने बुधवार रात को फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। शिक्षक पर पिता ने आत्महत्या करने का आरोप भी लगाया था। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
दो दिन पहले छात्रा ने फंदा लगाकर जान दी थी
कन्नौज जिले हसेरन क्षेत्र के देहका पुरवा गांव मे बीते दो दिन पहले हाई स्कूल की छात्रा ने किसी बात को लेकर घर के अंदर कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी । क्षेत्र के गांव निवासी नेहा उम्र (17) वर्ष पुत्री दिनेश चंद्र कक्षा दसवीं की छात्रा थी । कस्बा की चौधरी बनवारी लाल विद्यालय में पढ़ती थी। शिक्षक इस विद्यालय में पढ़ने का काम करता है। कस्बा के शिक्षक से फोन पर हुई कुछ बातचीत को लेकर छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया था ।
पिता ने शिक्षक पर लगाया था आरोप
छात्रा की मौत के बाद पिता ने विद्यालय के ही शिक्षक पर फोन को लेकर आत्महत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। छात्रा की मौत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही।
पुलिस ने गिरफ्तार कर शिक्षक को भेजा जेल
छात्रा की मौत के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी । शिक्षक पर पिता ने पुत्री की आत्महत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी । इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष किशनपाल , चौकी प्रभारी विनीत वर्मा ने मामले की जांच पड़ताल कर शिक्षक अजय पुत्र रामपाल निवासी कस्बा हसेरन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संगीन धाराओं में आपराधिक मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया।