लूट गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित पांच गिरफ्तार

• कब्जे से 22 हजार की नकदी, अवैध असलहे, मोबाइल व बाइक बरामद

कन्नौज। लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर, छह जिंदा कारतूस, तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 22,230 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार 30 दिसंबर 2025 की रात थाना ठठिया क्षेत्र के बेहटा गांव के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने अनुज कुमार पुत्र राजेश सिंह निवासी ददौराखुर्द, थाना कोतवाली सदर से मोबाइल फोन व नकदी लूट ली थी। इस संबंध में थाना ठठिया पर मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा प्रभारी एसओजी, निरीक्षक प्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलांस तथा थानाध्यक्ष देवेश कुमार, थाना ठठिया की संयुक्त टीम ने एसएस कोल्ड स्टोर, थाना ठठिया के पास हरौली गांव की ओर जाने वाली सड़क से गिरोह के सरगना कमल पुत्र सन्तराम निवासी नसरापुर तथा उनके साथी तालिब खाँ पुत्र साजिद खाँ निवासी जलालपुर सरवन, अमन खाँ पुत्र अकील खाँ निवासी जलालपुर सरवन, आशीष पाल पुत्र जबर सिंह निवासी गोधनी, मनीष कुमार पुत्र अरबिन्द पाल निवासी मोहिनी निवादा थाना चौबेपुर कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, लूट की नकदी, मोबाइल फोन व दो बाइक बरामद हुईं। बरामदगी के आधार पर थाना ठठिया पर मामला दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी विनोद कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि डकैती की योजनाओं बनाने बाले व लूट की घटना को अंजाम देने वाले सरगना सहित पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से नकदी, अवैध असलहा, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ हैं। बताया कि इस गैंग में और भी लोग शामिल है। उसकी जानकारी की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *