खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 85 किलो खराब मिठाई नष्ट
• बेसन, तेल, नमकीन समेत कई खाद्य पदार्थों के नमूने जांच को भेजे गए
कन्नौज। दीपावली पर्व से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन मोड में है। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और सहायक आयुक्त (खाद्य) उमेश प्रताप के नेतृत्व में जनपद में लगातार औचक छापेमारी और खाद्य सामग्री की जांच की जा रही है। इसी क्रम में बझेड़ी और सौरिख क्षेत्र में विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए बेसन और कन्फेक्शनरी के नमूने जांच के लिए लिए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार साहू और अनिल कुमार राठौर मौजूद रहे। औचक निरीक्षण के तहत परौर सौरिख स्थित राहुल मिष्ठान भंडार से पेडा और मिल्क केक के नमूने लिए गए। जांच के दौरान दुकान में 85 किलोग्राम खराब मिठाई पाई गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। इसके अलावा गुरसहायगंज क्षेत्र में दिलीप महेंद्र यादव की दुकान से बेसन और रिफाइन्ड पामोलीन तेल के नमूने लिए गए। वहीं जसपुरापुर सरैया में बालाजी ट्रेडर्स से सूजी, बेसन और नमकीन के कुल तीन नमूने जांच के लिए लिए गए। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजरी मिश्रा और सर्वेश कुमार भी शामिल रहे। खाद्य विभाग ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद जो भी व्यापारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि जनपद में मिलावटी और खराब खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
