गांधी- शास्त्री जयंती पर जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
• जेल अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण, बंदियों को बांटे पुरस्कार व मिष्ठान
जलालाबाद, कन्नौज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अनौगी स्थित जिला कारागार में हर्षोल्लास से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया। इसके बाद गांधी व शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं ‘रघुपति राघव राजा राम…’ भजन का सामूहिक गायन हुआ।
बंदियों द्वारा देशभक्ति गीतों व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत महिला बंदियों के कल्याण में योगदान देने वाली महिला कार्मिकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। साथ ही निरक्षर बंदियों को साक्षर बनाने व स्वच्छता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बंदियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
जेल अधीक्षक ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता और नारी सशक्तिकरण पर बल दिया। उन्होंने कर्मचारियों के आवासों में स्वच्छता हेतु साप्ताहिक निरीक्षण और चाय- जलपान के साथ टास्क देने की योजना भी घोषित की। दीपावली पर सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ आवास को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन कारापाल विनय प्रताप सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
