बंद मकान से लाखों की नगदी सहित जेवर किया पार।
0+घटना की जानकारी होते ही मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
0+घटनास्थल पर पहुंच फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य।
सौरिख कन्नौज । बंद मकान से चोरों ने लाखों रुपए की नगदी सहित लाखों के जेवरात पर कर दिए वही घटना के समय परिवार का बच्चा पहुंच गया जिसे मारपीट कर बेहोश कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य ।
नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र श्री रामफल अपने मकान में ताला डालकर छिबरामऊ तहसील किसी कार्य हेतु गए थे। तथा पत्नी पड़ोस में कहीं काम से गई हुई थी। मंगलवार दोपहर समय लगभग 11:00 बजे जब बारिश हो रही थी। तभी अज्ञात चोरों ने गेट से मकान में प्रवेश हो गए और अंदर कमरों एवं अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखी नगदी सहित जेवरात पार कर दिए जब कर घर में घटना को अंजाम दे रहे थे इस दौरान राजेंद्र प्रसाद का नाती अंश 11 वर्ष जो कि विद्यालय गया था। वह घर के अंदर आ गया तभी चोरों ने उसको पकड़ कर उसका सर दीवाल से मार दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा और वहां से फरार हो गए सूचना पर पहुंचे राजेंद्र प्रसाद ने बताया की मेरी अलमारी से 10 लाख की नगदी तथा एक अंगूठी चोरी हो गई इसके साथ मेरी पत्नी तथा मेरी बहू एवं पुत्री के जेवरात भी चोरी कर लिए गए जिसकी लागत लगभग 20 से 25 लाख होगी सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच पड़ताल शुरू कर दी थाना प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार में बताया फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जांच की गई कुछ मुकदमा का जिक्र भी लोग कर रहे हैं अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
