50 लाख चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

महिला सहित तीन गिरफ्तार, नगदी समेत लगभग 40 लाख के जेवरात किए बरामद

कन्नौज। बीते दिनों पूर्व सभासद के यहाँ हुई 50 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने करीब 40 लाख के जेवरात बरामद कर महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गुरसहायगंज के मोहल्ला दिलशाद नगर निवासी पूर्व सभासद मोहित गुप्ता के यहां 7 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें से करीब 50 लाख रुपए के जेवरात समेत नगदी पार कर ले गए थे। एसपी विनोद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। और उसके बाद सर्विलांस और कोतवाली पुलिस को घटना के खुलासे में लगाया था। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझपुरवा निवासी गुफरान सोने के जेवरात बेचने जा रहा था। तभी पुलिस के हाथ लग गया और पूछताछ में उसने पूरी घटना बताई और इसके बाद पुलिस ने उसके गांव के निवासी जाकिर और कसीदा बेगम को गिरफ्तार कर लिया। उनके घर से चोरी का माल बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। पुलिस ने 72 हजार की नगदी और एक तमंचा भी बरामद किया। बताया कि गुफरान का पिता जहीरूद्दीन उर्फ फन्नू ने गुफरान के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था और इस घटना के तीसरे दिन जहीरूद्दीन ने एक मुकदमे में अपने को हरदोई न्यायालय में सरेंडर कर दिया। उन्होंने बताया कि फन्नू शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर दूसरे जनपदों में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। पूछताछ में अभियुक्त गुफरान ने बताया कि उसने अपने पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू के साथ रामऔतार गुप्ता निवासी मोहल्ला दिलशाद नगर के घर से सोने चाँदी के जेवर व नगदी चोरी की थी। जिनको मेरी माँ कासिदा बेगम ने अपने पडोसी जाकिर अली पुत्री साबिर अली निवासी मझपुर्वा को उनके घर छिपाकर रखने के लिये दे दिया था। और कुछ जेबर व रुपया अपने घर में छिपाकर रख दिया था। तथा इससे पहले भी पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू ने करीब ढाई महीने सर्दियों में पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास गली में एक मकान में से चोरी की थी। जिसके बारे में मेरे पिता ने मुझे व मेरी माँ कासिदा बेगम को बताया था। आज वह पैसों की जरुरत होने पर कुछ जेवर को अपनी मोटरसाइकिल से बेचने ले जा रहा था तथा अभियुक्त गुफरान ने यह भी बताया कि मैने और पिता ने योजना बनाकर रामौतार गुप्ता के यहां चोरी करने के बाद योजना के अनुसार पुलिस द्वारा पकडने से बचने व पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से 11 फरवरी को पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू अपने ऊपर दर्ज पूर्व के अभियोग में जिला हरदोई के न्यायालय में सरेण्डर होकर जेल चला गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *