सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को डीएम- एसपी ने उपहार भेंटकर दी विदाई
• छिबरामऊ सीओ सहित 6 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त, अधिकारियों ने उनके कार्य की सराहना की
कन्नौज। सेवानिवृत्त हुए पुलिस उपाधीक्षक और पुलिसकर्मियों को शॉल भेंटकर विदाई दी। उनके द्वारा की गई सेवा और योगदान की सराहना की। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह का आयोजत किया गया। समारोह में जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने सेवानिवृत्त अधिकारी/ पुलिसकर्मियों को शॉल भेंट कर विदाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य कामना की। पुलिस उपाधीक्षक ओमकार नाथ शर्मा, उपनिरीक्षक राजेन्द्र कांत, कृष्णपाल सिंह, योगेंद्र पाल पांडेय, दयाशंकर, प्रेमचंद अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विदाई समारोह में सम्मिलित होकर अधिकारी/ पुलिसकर्मियों को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ प्रियंका वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी यातायात मनोज कुमार, क्षेत्राधिकारी कुलवीर सिंह प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को शुभकामनायें दी।
