बुढ़वा मंगल पर बगिया में दिखी हनुमान की प्रतिमा सबसे पहले मुस्लिम युवक को दिए दर्शन प्रतिमा हुई स्थापित

बुढ़वा मंगल पर बगिया में दिखे वीर बजरंगबली लोगों की लगी भीड़

हसेरन। मुस्लिम युवक बगिया में आज सुबह घूमने गया तो देखा हनुमान की प्रतिमा आधी जमीन के अंदर दबी हुई थी। उसने इसकी सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई। बुढ़वा मंगल की पावन पुनीत दिवस पर खेत में बगिया के अंदर वीर बजरंगबली मिलने से चमत्कार जैसा प्रतीत होने लगा। लोगों ने साफ सफाई कर बगिया के अंदर बगिया बाले वीर हनुमान के नाम से पूजा अर्चना शुरू कर दी। देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हसेरन के सरगौली गांव में मुस्लिम युवक छोटे लल्ला खान पुत्र वजेदार खान गांव के प्रधान प्रधान औसान सिंह यादव के खेतों की तरफ घूमने गया तो देखा बगिया के अंदर हनुमान की प्रतिमा दिखाई दी। उसने इसकी सूचना खेत मालिक को दी। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे। प्रतिमा को बाहर निकाल कर बगिया में ही स्थापित करवा दिया। गांव में आग की तरह खबर फैल गई। हनुमान प्रतिमा को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बुढ़वा मंगल के पावन पुनीत दिवस पर बगिया में हनुमान प्रतिमा मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। आस्था को लेकर लोगों ने पूजा पाठ करना शुरू कर दिया। बगिया वाले हनुमान जी के नाम से जयकारे लगाएं गए। गांव के लोगों का कहना है कलयुग में हनुमान जी का यह चमत्कार है। आज पावन दिवस पर उन्होंने अपने दिव्य रूप के दर्शन दिए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *