प्रेमी युगल हत्या मामले में प्रेमी का पिता गया जेल।
सत्र लाइसेंस के रखरखाव में लापरवाही पड़ी महंगी।

सौरिख, कन्नौज।प्रेमी ने प्रेमिका के घर घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी उसके बाद स्वयं भी गोली मार के अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमी के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना क्षेत्र के गांव कुठिला निवासी महिपाल सिंह यादव उर्फ फौजी पुत्र महेंद्र सिंह यादव उम्र 60 वर्ष को पुलिस ने एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड नगला भजू तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार सुबह समय लगभग 3 बजे महिपाल सिंह यादव के पुत्र देवांशु ने पिता की लाइसेंस बंदूक से थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में अशोक कुमार की पुत्री दीप्ती पाल को उसके घर में सोते समय गोली मार कर हत्या कर दी थी और वहीं से लगभग 15 मीटर दूर अपने भी गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी। दीप्ती के पिता अशोक कुमार पाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए मंगलवार दोपहर मृतक प्रेमी के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच गए थे प्रेमी एवं प्रेमिका के शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया था। पोस्टमार्टम के बाद दोनों लोगों के परिवार के सदस्य शवो को लेकर अपने-अपने गांव पहुंचे पुलिस की देखरेख में गांव में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।