महाविद्यालय में हवन पूजन कर मनाई बंसत पंचमी
• विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन कर मनाया पर्व
जलालाबाद, कन्नौज। बसंत पंचमी पर जगह- जगह हवन पूजन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्षेत्र के अनौगी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का विधिवत पूजन अर्चन किया गया। प्राचार्य संदेश कुमार पांडेय ने स्टाफ व छात्र- छात्राओं के साथ पंडित के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन में आहुतियां डाली। सभी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण किए। प्राचार्य एस. के पांडेय ने सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती की कृपा सदा आप लोगों पर बनी रहे। यह वसंत आपके जीवन में नया उमंग, नई उर्जा एवं उत्साह का संचार करे। उन्होंने छात्र- छात्राओं को आगामी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शिक्षक- शिक्षिकाएं रहे इसीक्रम में गुगरापुर क्षेत्र के अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर में बसंत पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य डॉ हरिओम ने समस्त स्टाफ़ और छात्र – छात्राओं के साथ आचार्य के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन में आहुतियां डाली। प्राचार्य ने सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई दी।