राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कर दिलाई शपथ
धर्म, जाति से उठकर निर्भीक होकर मतदान करने की दिलाई शपथ
जलालाबाद, कन्नौज। क्षेत्र के अनौगी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार शाक्य ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र- छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई। कि वह भारत के नागरिक के रूप में लोकतंत्र में अपनी अटूट आस्था रखेंगे। देश की लोकतांत्रिक परंपराओं और स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को बनाए रखेंगे। तथा चुनाव में निर्भीक होकर धर्म, जाति समुदाय, भाषा या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करेंगे। प्राचार्य ने कहा कि मतदान एक अति आवश्यक कार्य है। लोकतंत्र के हित में सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। इसीक्रम में गुगरापुर क्षेत्र के चांदापुर स्थित अविका डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य डॉ हरिओम ने छात्र- छात्राओं और समस्त स्टाफ को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई।
