सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने झांकी के साथ निकाला पथ संचलन
सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने झांकी के साथ निकाला पथ संचलन
-सरायमीरा के देविन टोला मोहल्ला स्थित मीना देवी सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहिन बने रानी लक्ष्मी बाई और सुभाष चंद्र बोस
कन्नौज। गणतंत्र दिवस से पूर्व शनिवार को सरायमीरा के देविन टोला मोहल्ला स्थित मीना देवी सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहिनों द्वारा पथ संचलन निकाला गया। इस अवसर पर महापुरुषों की कई झांकियां भी निकली गई। पथ संचलन का शुभारंभ विद्यालय व्यवस्थापक कृष्ण मोहन तिवारी, कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं सरस्वती शिशु मंदिर पकड़िया टोला के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। पद संचलन में सबसे आगे विद्यालय के भैया का बैनर लिए और साथ में घोष बजाते हुए विद्या मंदिर के भैया चल रहे थे। उनके पीछे पहली झांकी मां सरस्वती बनी बहिन तान्या मिश्रा, भारतमाता बनी आदिश्री राजपूत, लक्ष्मीबाई बनी आराध्या मिश्रा, महाराणा प्रताप बने अनुराग यादव, अहिल्या बाई बनी सौम्या यादव, डॉ. भीमराव अंबेडकर बने कार्तिक, चंद्रशेखर बने अमोघ राजपूत, सुभाष चंद्र बोस बने क्षेत्रग्य दुबे तथा भगत सिंह बने राजरंजन पांडे की झांकियों को बहुत सराहा गया । मार्ग में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजू कटियार, राजेश शुक्ला, रामगोपाल गुप्ता, विवेक भारद्वाज आदि नगर वासियों ने छात्र-छात्राओं को जलपान कराकर स्वागत किया। अभिभावकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर पद संचलन का स्वागत किया। विद्यालय व्यवस्थापक कृष्णमोहन तिवारी और प्रधानाचार्य सत्यनारायण अवस्थी के नेतृत्व में भैय्या बहनों द्वारा निकाले गए पद संचलन में आचार्य अरुण कुमार, धीरेन्द्र सिंह, मयंक मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, सुरेश कुमार, अंशुमाली पांडे, धर्मेंद्र कुमार, अनिरूद्ध सिंह, रेनू शुक्ला, अभिलाषा त्रिपाठी, दिव्यांशी सैनी, राजीव वर्मा, हरिमोहन शर्मा, गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी, अनिल गुप्त, सुभाष पाल, राजीव सिंह कटियार, अनूप शुक्ल, अंकित मिश्रा, विशाल शुक्ल, कैलाश शर्मा, मुकुट बिहारी, अनुराग मिश्रा, चिराग मिश्र, सुबोध त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, हाकिम सिंह, अमरनाथ द्विवेदी, आशीष शुक्ला, अलिकेश त्रिवेदी, अखिलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
