अंगूठा लगने के बाद भी नहीं मिल पाई खाद
पब्लिक न्यूज़ अड्डा विनीत त्रिपाठी
कन्नौज। किसानों के सामने रवि की फसल को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मवेशी जानवरों से लेकर खाद बीज से किसान जूझ रहा है। खाद की कालाबाजारी का एक मामला प्रकाश में आया है। जहां एक किसान सहकारी समिति पर पहुंचता है तो वहां सचिव अंगूठा लगवा कर खाद का हवाला देते हुए उसे टहला देते हैं। किसान ने खाद की समस्या को लेकर अपनी बात रखी। इंदरगढ़ कस्बा के किसान सहकारी समिति पर खाद की मारामारी को लेकर किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्र के ही किसान मेघनाथ ने बताया समिति पर पहुंचकर सचिव ने अंगूठा लगवाया। खाद न होने का हवाला देते हुए घर जाने की बात का कही। वही आपको बता दे दो दिन पहले खाद की कालाबाजारी का एक वीडियो प्रकाश में आया है। जहां खाद की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। प्राइवेट दुकानों पर मूल्य से अधिक दामों में बिक्री की जा रही है। किसान खुद अपनी समस्याओं से जूझ रहा है।
