आयुष्मान कार्ड बनाना अब आसान:ऐप डाउनलोड कर बनाएं घर पर70 पार बुजुर्गों को अस्पताल में नहीं लगानी होगी लाइन
पब्लिक न्यूज़ अड्डा से संतोष तिवारी की खास रिपोर्ट
कन्नौज। अब 70 पार के वरिष्ठ नागरिकों को अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अगर बायोमिट्रिक की मशीन नही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे अपने इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्टफोन से आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से खुद बड़ी आसानी से बना सकते हैं। अन्य लोगों के लिए इसके अलावा केंद्रों पर जाकर बनवाने का विकल्प पहले से मौजूद है।*आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया*आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. सत्येन्द्र सिंह के अनुसार, अगर आपके पास बायोमिट्रिक की मशीन नहीं है, तो आपका आधार कार्ड जिसमें आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत है, वह काफी है। आप स्वयं पंजीकरण करके समस्त जानकारी भरकर पोर्टल पर सबमिट करते हुए अपना कार्ड बना सकते हैं। आयुष्मान भारत (Ayushman app) और (Benifeceary .nha.gov.in पोर्टल) के माध्यम से कार्ड बनाते हुए स्वयं से डाउनलोड कर सकते हैं।*आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज*- आधार कार्ड,- मोबाइल नंबर – परिवार के 70 साल या अधिक वालों की जानकारी*आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड*1. प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत एप डाउनलोड कर लें।2. विंडो खुलने पर ‘बेनीफिशरी’ विकल्प का चुनाव करें।3. कैप्चा भरकर उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएं।4. एंटर करने के बाद प्राप्त हुआ ओटीपी नंबर दर्ज करें।5. नई विंडो खुलेगी, सीनियर सिटीजन का विकल्प चुनें।6. खाने में अपने आधार कार्ड का आईडी नंबर दर्ज कराएं।7. नई विंडो खुलने पर ‘न्यू एनरोलमेंट’ का चुनाव करें।8. केवाईसी के चार विकल्पों में से एक को चुनकर भरें।9. मोबाइल नंबर के साथ आधार का ओटीपी सत्यापित करें।10. फोटो विकल्प होगा, साथ ही मांगी जानकारियां दर्ज करें।11. परिवार के 70 साल या अधिक वालों की जानकारी भरें।12. कुछ सेकेंड में कार्ड सामने होगा, इसे डाउनलोड करे।
