डॉ प्रिया ने मिसेज इण्डिया का खिताब जितकर देश का किया नाम रोशन
पब्लिक न्यूज़ अड्डा ब्यूरो रिपोर्ट काशीपुर1

काशीपुर। नई दिल्ली के होटल मैरियट में आयोजित मिसेज इण्डिया प्राइड आफ नेशन सीजन 6 का खिताब आर्मी डिपो हेमपुर के डिप्टी कमांडेट कर्नल संजीत की पत्नी डाक्टर प्रिया गोस्वामी ने जीता। उन्हे यह खिताब ग्लैमर गुड़गाँव संस्था की डायरेक्टर बरखा नांगिया तथा रूबिना दिलैक द्वारा क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित हुआ था। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष ग्लैमर गुड़गाँव द्वारा किया जाता है। पूरे भारत से चुनी गई 150 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया । डॉक्टर प्रिया पेशे से वेटनरी डाक्टर हैं। पशु चिकित्सक होते हुए भी डॉक्टर प्रिया गोस्वामी ने अपने घर परिवार, सास ससुर एवं फौज की बलफेयर जिम्मेदारियाँ बखूबी निभायी है। उनकी जीत से हेमपुर डिपो में खुशी की लहर है, आर पूरा उत्तराऽण्ड भी गर्व महसूस कर रहा हैं। डॉक्टर प्रिया गोस्वामी ने यह खिताब जीतकर सभी फौजी तथा सारी देश की महिलाओं को अपने सपने पूरे करने का हौसला दिया है उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और मेहनत से कोई मंजिल दूर नहीं । उनके इस खिताब जीतने पर मेजर जनरल देवेन्द्र कुमार, मिसेज अनीता चौधरी, कमांडेट ब्रिगेडियर लक्ष्मीकांत मदरेवार, डॉक्टर वैशाली मदरेवार, मेजर मुनीषकांत शर्मा, आर्मी स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर मालिनी शर्मा, कौशलेश गुप्ता समेत आर्मी अफसरों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाइयाँ दी।