सैनिक मरता नही अमर हो जाता

कन्नौज। पराक्रम के तहत शहीद अलाउद्दीन की 23वे शहीद दिवस के अवसर पर कैप्टन रविंद्र सिंह ने कहा कि देश पर बलिदान होने वाले सैनिक कभी मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते हैं । क्योंकि देश के लिए जान देने बाला जवान सबके दिलो में राज करता है। शहीद अलाउद्दीन के भाई कैप्टन जलालुद्दीन ने कहा कि मेरे भाई की शहादत ने गांव के लोगों में जोश पैदा किया। प्रधान अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि अलाउद्दीन की शहादत के बाद इसी परिवार में चार लोग सेना में अपनी सेवाएं दे रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम सिंह भदौरिया ने कहा की मृत्यु किसी को अच्छी नहीं लगती लेकिन देश के लिए जान देना गौरव की बात है। कार्यक्रम में सभी पूर्व सेनाधिकारियों ने शहीद अलाउद्दीन की माता जी को राष्ट्रध्वज प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह तोमर , श्याम सिंह भदौरिया , शिव प्रताप सिंह, कमरुद्दीन , सराजुद्देन , रज्जन सिंह आदि ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी।