खाना बनाने के लिए पेड़ से लकड़ी तोड़ते समय मजदूर गिरा , रास्ते में तोड़ा दम
कन्नौज। परिवार के लिए खाना बनाने के लिए लकड़ी तोड़ते समय पैर फिसलने से मजदूर पेड़ से नीचे गिर गया। गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी होने पर घर के लोग उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए । जहां गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर किया गया । मजदूर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । मौत का समाचार सुनते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का बुरा हाल है। परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग की है। जनपद कन्नौज सौरिख थाना चपुन्ना चौकी क्षेत्र के गांव भाउलपुर निवासी अवधेश दिवाकर उम्र 55 वर्ष पुत्र होशियार सिंह बबूल के पेड़ पर सूखी लकड़ी तोड़ते समय पैर फिसलने से नीचे गिर कर मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे परिजन मजदूर को घायल अवस्था में तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए । जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए मजदूर को कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते मे ही मजदूर की मौत हो गई । मौत की खबर से घर परिवार में कोहराम मच गया । पति की मौत से पत्नी राजेंद्र देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक के दो पुत्री व तीन पुत्र है। परिवार का पालन पोषण मेहनत मजदूरी कर कर रहा था । मजदूर अवधेश की मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । मजदूर की आर्थिक स्थिति कमजोर है। वहीं गांव के लोगों ने मजदूर के परिजन को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।