निपुण घोषित हुए प्राथमिक विद्यालय अलीनगर व दानेहार
• डायट लेड असेसमेंट में 95 प्रतिशत से अधिक बच्चें निपुण पाए गए
जलालाबाद, कन्नौज। परिषदीय विद्यालयों की निपुण कक्षाओं कक्षा एक और दो में पढ़ने वाले बच्चों का निपुण भारत अभियान के संशोधित निपुण लक्ष्यों के आधार पर निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से डायट लेड असेसमेंट कराया जा रहा है। जिसके अनुपालन में डायट प्राचार्य छिबरामऊ के द्वारा डीएलएड प्रशिक्षुओं की टीमों का गठन किया गया। गठित डीएलएड प्रशिक्षुओ की टीम के सदस्य आर्यन और अवनीश ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अलीनगर एवं दानेहार की निपुण कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों का निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से डायट लेड असेसमेंट किया गया। जिसमें पीएस अलीनगर की निपुण कक्षाओं कक्षा एक एवं दो में पढ़ने वाले बच्चे क्रमशः 11 में 10 तथा 12 में 12 अर्थात 95% से अधिक बच्चे निपुण बच्चे पाए गए। पीएस दानेहार में भी 95% बच्चे निपुण पाए गए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधनारायण और विजय कुमार ने निपुण घोषित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। मेहनत एवं लगन से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
