अघोषित विजली कटौती व लो वोल्टेज चलते परेशान किसान अनशन पर बैठे।

सौरीख़ कन्नौज

बिजली व्यवस्था सही न होने के चलते क्षेत्र के किसान उपभोक्ता बैठे अनशन पर वही बिजली घर बनवाने के लिए व लाइट मे सुधार नहीं होगा तब तक जारी रहेगा अनशन।
बिजली की अघोषित कटौती व लोवोल्टेज की समस्या से जूझ रहे खड़नी फीडर के विजली विभाग के उपभोक्ता व किसानों ने गाड़ियापाह स्थित दुर्गा देवी मंदिर पर धरना देरहे क्षेत्र वासियो ने
विजली की समस्या भाउलपुर चपुन्ना ही नहीं अपितु कुंवरपुर, गुलारियापुर,तरिंद,नगला मक्क नगला पचू ,रेरी रामपुर नगला चौधरी, सहित सैकड़ों गाँव बिजली न आने से व लो वोल्टेज से बुरी तरह प्रभावित हैं लोग खेती किसानी भी नहीं कर पा रहे हैं उद्योग धंधे व उनकी स्थापना तो इस क्षेत्र के लिये सपना है,जिसपर कि सरकार का बहुत ज़ोर है। लोग चाह कर भी बिजली के कारण उद्योग स्थापित नहीं कर पा रहे हैं व पलायन कर रहे हैं। यह सब तो दूर की कौड़ी है क्षेत्र वासी रात को सो तक नहीं पा रहे हैं। यह भयावह हालत सालों से सभी लोग झेल रहे है। हालात लगातार विस्फोटक होते जा रहे हैं बिजली व लो वोल्टेज की समस्या बद से बद्तर होती जा रही है क्षेत्रवासियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।पर सभी लोग मजबूर हैं। इस समस्या का ऐक मात्र समाधान नये पावरहाउस की इस क्षेत्र में स्थापना है जिसका कि सर्वे व भूमि चयन मेरे ग्राम सभा गढ़ियापाह में हो चुका है लेकिन सभी कुछ ठंडे बस्ते में पड़ा है क्षेत्रवासीआज के बदलते परिवेश में बिजली की मूलभूत समस्या झेल रहे है जिसके बिना कुछ भी संभव नहीं है। जबकि देश चंद पर पहुँच रहा है इस क्षेत्र की इस विषम समस्या की ओर ध्यान मैं रखकर गढ़िया पाह दुर्गा देवी तिराये पर हुआ अनशन जारी जिसमें क्षेत्र के सभी उपभोक्ता हुआ किसान एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बताया कि जब तक पावर हाउस या विद्युत व्यवस्था को सुधारण नहीं किया जाएगा तब तक अनशन जारी रहेगा
अमिताभ भदौरिया, जितेन्द्र सिंह, कल्लन सिंह चौहान, कल्लू जाटव, रामकृष्ण परमहंस, भोलेनाथ दुबे, कर्ण बीर सिंह, सुशील तिवारी कमलेश शर्मा, राकेश कुमार, ईशेन्द्र सिंह , कमल किशोर जाटव , रोशन लाल बाथम संजीव सलिल चौधरी आदि ।।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *