अब ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे, बीज भंडार की दुकान का लाइसेंस: आवेश कुमार

कन्नौज। उर्वरक एवं बीज का व्यापार करने हेतु लाइसेंस प्राप्त कराने की प्रकिया पूर्ण रुप से ऑनलाइन कर दी गयी है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अब उर्वरक एवं बीज की बिक्री हेतु लाइसेंस नया जारी करवाना हो। नवीनीकरण करवाना हो या फिर डुप्लीकेट कापी जारी करवानी हो। इस सबके लिये ऑनलाइन आवेदन ही लिये जायेंगें। आवेदन सीधे सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) / साइबर कैफे अथवा स्वयं कम्पूटर के माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन हेतु विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com को खोलें जिसमें जनहित गांरटी पर जाकर ऑनलाइन लाइसेंस आवेदन पर क्लिक कर मांगे गये अभिलेख पोर्टल पर ही फीड एंव अपलोड करने होते है। इसके बाद पोर्टल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन को नियमानुसार सत्यापन की कार्यवाही कार्यालय द्वारा पूर्ण की जायेगी। फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी। अवश्यक अभिलेख और फीस की जानकारी भी ऑनलाइन ही प्राप्त हो जायेगी। ऑनलाइन आवेदन में यदि किसी प्रकार त्रुटि पायी जाती है या कोई अभिलेख अपूर्ण रहता है तो इसको सुधार करने हेतु आवेदक को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही अवसर दिया जाता है। इस प्रकार समस्त औपचारिकतायें पूर्ण हो जाने पर लाइसेंस ऑनलाइन जारी कर दिया जाता है। आवेदक अपनी सुविधानुसार उसका प्रिन्ट निकाल सकते है। इस प्रकार लाइसेंस की सम्पूर्ण प्रकिया हेतु किसी भी आवेदक को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *