आशाओं का लगातार प्रदर्शन जारी
सुबह से होती शाम सुनने वाला कोई नहीं
पब्लिक न्यूज़ अड्डा हसेरन सुमित मिश्रा
हसेरन। कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे लगातार धरना प्रदर्शन में कोई सुनने वाला नहीं है। आशाएं अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। सुबह से शाम तक पॉलिथीन विछाकर बैठी रहती हैं। सरकार से अपनी मांगों को रख रही हैं। अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रही हैं। हमें मानदेय दिया जाए। एक मजदूर से कम मजदूरी मिलने से घर का खर्च नहीं चल पा रहा है। काम ज्यादा है उसके हिसाब से पैसा कम मिल रहा है। उन्होंने कहा दो हजार रुपए से कुछ नहीं होगा। हमारा मानदेय निश्चित किया जाए।


