डीएम ने प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

दो विद्यालयों में तीन शिक्षकों के अनुपस्थित मिलने पर जताई नाराजगी
बीएसए को अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाई करने के दिए निर्देश

कन्नौज। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी को सदर ब्लॉक क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सारौतोप के निरीक्षण दौरान 05 नियमित शिक्षकों में से 04 शिक्षक उपस्थित मिले और 01 शिक्षक विनय सिंह अनुपस्थित पाएं गए। इसके अतिरिक्त विद्यालय में कुल पंजीकृत 123 छात्र/ छात्राओं में से मात्र 09 छात्र/ छात्राएं उपस्थित पाएं गए। विकास खण्ड जलालाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत कम्पोजिट स्कूल फतेहपुर जसोदा के निरीक्षण दौरान पाया गया। कि कुल 09 शिक्षक नियमित, 03 अनुदेशक, 01 शिक्षामित्र कार्यरत है। इनमें से कुल 11 शिक्षक उपस्थित मिले और 02 शिक्षक प्रमिला गौतम एवं संगीता कटियार अनुपस्थित पायी गयी। इसके अतिरिक्त विद्यालय में कुल पंजीकृत 218 छात्र/छात्राओं में से मात्र 35 छात्र/छात्राएं उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक और न ही अन्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्कूल बुलाने हेतु कोई सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। कि उल्लेखित विद्यालयों के समस्त शिक्षकों को उनके लापरवाहीपूर्ण रवैये पर स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि समस्त विद्यालयों में विभागीय निर्देशानुसार बच्चों का विद्यालयों में स्वागत आदि किया जाये व पठन पाठन का कार्य भी सुचारू रूप से सम्पादित हो।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *