गर्जा बुल्डोजर अम्बेडकर पार्क की जमीन हुई कब्जा मुक्त।

सौरिख कन्नौज
अम्बेडकर पार्क की जमीन पर गांव के ही लोगो ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।कब्जा मुक्त कराने के लिए पुलिस बल के साथ बुल्डोजर लेकर पहुंची राजश्व टीम ने अवैध रूप से बने शौचालय भवनों के कुछ अंश गिराकर पार्क को कब्जा मुक्त कराया।

सौरिख विकास खंड की ग्राम पंचायत कायमपुर में स्थिति बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पार्क की जमीन गाटा संख्या 1118 लगभग डेढ़ बीघा पर गांव के रहने वाले जहाँगीर पुत्र सद्दीक अली आबिद अली पुत्र जब्बार अली ने शौचालय बनारखा था।वही कमरुद्दीन ,रफीक व समसुद्दीन पुत्र सरताज के मकान का कुछ अंश वही जमीला बेगम पुत्री इन्त्याज अली ने मकान बना रखा था।पार्क की जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए नायब तहसीलदार भरत मौर्य, राजश्व निरीक्षक वीरभान सिंह क्षेत्रीय लेखपाल पिंकी यादव, विक्रम ,राजेश सोनकर,अखिलेश कुमार, आशीष अवस्थी बुल्डोजर लेकर पहुँचे पार्क की पैमाइश के अवैध बने शौचालय व मकान की दीवाल व कोना गिराकर कब्जा मुक्त कराया।इस मौके पर कस्बा इंचार्ज राकेश पटेल,उपनिरीक्षक शिवेन्द्र सिंह,मनोज कुमार अजय कुमार,,दिलीप सिंह चौहान महिला कांस्टेबल अपर्ण सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *