फार्मेसी परीक्षा में 50 परीक्षार्थी रहे, गैर हाजिर
जलालाबाद, कन्नौज। क्षेत्र के अनौगी स्थित एमएम आईटी पॉलिटेक्निक में चल रही फार्मेसी की वार्षिक परीक्षा बुधवार को दो चरणों मे संपन्न हुई। चार कॉलेजों की परीक्षा का केंद्र एमएम आईटी पॉलिटेक्निक में बनाया गया। केंद्र अधीक्षक उमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि चार फॉर्मेसी कॉलेजों का परीक्षा सेंटर पॉलिटेक्निक में आया है। तीसरे दिन सुबह 9 से 12 बजे प्रथम पाली में पंजीकृत 194 में से 151 ने परीक्षा दी। 43 अनुपस्थित रहे। 2 से 5 बजे द्वितीय पाली में 128 पंजीकृत में से 121 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 7 अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्र अधीक्षक ने बताया कि कड़ी निगरानी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। जिसमें साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी छिबरामऊ, अग्रिम कॉलेज ऑफ फार्मेसी चांदापुर, समृद्धि कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कोमिल सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी कॉलेजो के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान सहायक केंद्र अधीक्षक अंकित द्विवेदी, नीरज कुमार, आंतरिक उड़नदस्ता रामसजीवन, उदय सिंह सहित आदि मौजूद रहे।