तेजरफ्तार पिकअप की टक्कर बालक हुई दर्दनाक मौत।
– मृतक अपनी मौसी की शादी में ननिहाल आया था
सौरिख,कन्नौज
तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से किशोर की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत परिजनों में मची चीख पुकार मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव महुअन नगला निवासी केशराम का नौ बर्षीय पुत्र रिषभ बुधवार सुबह 9:30 बजे अपनी ननिहाल नादेमऊ क्षेत्र के खनापुर में नादेमऊ सौरिख मार्ग को पार कर रहा था तभी सौरिख की तरफ से तेज रफ्तार लोडर ने ऋषभ को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई मृतक दो भाइयों में छोटा था सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।मृतक अपनी मां एवं बड़े भाई के साथ 16 जून को मौसी की शादी में शामिल होने के लिए अपनी ननिहाल आया था आज बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा होने के कारण मां रेखा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है मृतक के पिता का तीन वर्ष पूर्व तालाब में डूबने से मौत हो गई थी मां रेखा देवी को दोनों बच्चों का ही सहारा था अब एक ही बच्चे का सहारा रह गया