महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘मेरे अधिकार” महिला गोष्ठी आयोजित

कन्नौज। जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्या की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘मेरे अधिकार” महिला गोष्ठी जागरूकता कार्यक्रम का सखी वन स्टॉप सेंटर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिभा दोहरे को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। जिसमें उपस्थित महिलाओं को उच्चतम न्यायालय द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों एवं अधिकारों के बारे में बताया। जो की उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा करते हैं, समानता का अधिकार, भरण पोषण का अधिकार, संपत्ति का अधिकार, विशेष विवाह अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1961 एवं अन्य अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। महिला गोष्ठी में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित विधवा पेंशन, वन स्टॉप सेंटर आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर जैसे 181, 1090, 112, 1098 इत्यादि के बारे में भी बताया गया। और वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी जानकारी दी गई एवं बताया गया की किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा होने पर वन स्टॉप सेंटर की मदद ली जा सकती है। जो की नि:शुल्क एवं ससमय दी जाएगी। इस दौरान दिव्यता सशक्तिकरण की अध्यक्ष सिमरन शर्मा, जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव जानकी सिंह, रश्मि, आईफेट इंटरनेशनल स्कूल प्रचार्या अर्चना दीक्षित, एनआरएलएम ब्लॉक मिशन प्रबंधक सुमति कटियार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैनल अधिवक्ता अभिषेक कुमार पीएलबी सीमा बानो, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहू आदि रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *