छात्र छात्राओं को वितरित किए गए स्मार्टफोन 

स्मार्टफोन पाकर खिले छात्र- छात्राओं के चेहरे

जलालाबाद, कन्नौज। उतर प्रदेश सरकार की ओर से विद्यार्थियों को अच्छी व ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे है। इसीक्रम में रविवार को गुगरापुर क्षेत्र के अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमित दोहरे पुत्र स्व.बनवारीलाल दोहरे ( विधान परिषद सदस्य भाजपा) व विशिष्ट अतिथि महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गीता पाठक ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर किया। इसके बाद अतिथियों ने छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया। इस मौके पर गीता पाठक ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवीन योजनाएं बना रही है। महाविद्यालय के प्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि इस संचार उपकरण के माध्यम से स्वयं साइट पर अनगिनत नवीन कोर्स से नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। विश्वभर की शैक्षिक संस्थाओं की पठन-पाठन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने मोबाइल के सदुपयोग एवं दुर्पयोग के बारे में भी बताया। इंजीनियर आर के वर्मा ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के फलस्वरूप विद्यार्थियों को सहजता से विविध जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी। मुख्य अतिथि अमित दोहरे ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने स्मार्टफोन वितरण करके एक अच्छी पहल की है। आप सभी इस स्मार्टफोन का सदुपयोग कर शिक्षा ग्रहण करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ हरिओम प्रजापति ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ जितेंद्र द्विवेदी, प्राचार्या डॉ पल्लवी, डॉ शिववीर सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार, मोरपाल सिंह, दिलावर सिंह, सचिन सहित आदि रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *