देव भ्रमण के बाद हनुमान जी के संग हुई रामजानकी व राधा कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा।
नगर भरिपोर्ट ,आनन्द चतुर्वेदी
सौरिख कन्नौज
देव भ्रमण के बाद रामजानकी मन्दिर में वेद आचार्य द्वारा भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
नगर में स्थित वनखंडेश्वर प्रांगण में स्थित रामजानकी मंदिर में भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण के साथ हनुमान व राधा कृष्ण मूर्तियों को नगर भ्रमण कराकर पण्डित बादशाह मिश्रा द्वारा वेद मंत्रों की बीच प्राण प्रतिष्ठा कराई गई नगर भ्रमण के दौरान पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी, सुधीर मिश्रा, गौरव त्रिपाठी,चेयरमैन राहुल गुप्ता चेतन बजरंगी,सुवन्स दुबे,राजन सैनी,बिनोद शुक्ला जीवन मिश्रा, संतोष प्रजापति रमेश प्रजापति,दीपू तिवारी, सहित महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकली पद यात्रा
खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा अयोध्या श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में संतोषी माता मंदिर से पद यात्रा निकाली गई यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी यात्रा में युवाओं द्वारा जय श्री राम का जय घोष किया गया।यात्रा के दौरान समिट अध्यक्ष अमित दुबे,अशोक कुमार,मुकेश गुप्ता,मंजेश पाल,संजीव पाल,अरविंद यादव,आशीष पाल सहित सैकड़ों रामभक्त मौजूद रहे।
नगर में जगह जगह भंडारे का किया गया आयोजन
श्री राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह उपलक्ष्य में सकरावा रोड पर राजकिशोर प्रजापति ने भण्डारे का आयोजन किया वही तिर्वा रोड , बिधूना रोड सहित राम भक्तों ने कई स्थानों पर स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया।