मन्त्री ने छात्र छात्राओं को किये स्मार्ट फोन वितरित

आशा देवी बालिका महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

रिपोर्टर,आनन्द चतुर्वेदी

सौरिख कन्नौज

आशा देवी बालिका महाविद्यालय स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 108 स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम आज दिनांक 21 जनवरी 2024 को आशा देवी बालिका महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन की मनसा के अनुसार स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अथिति समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण एवं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी वीर सिंह भदौरिया पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र राजपूत ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह ,जिला महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी एवं जिला महामंत्री रामवीर कठेरिया ,मुकेश गुप्ता, वर्तमान प्रधान सरफुद्दीन की उपस्थिति में स्मार्टफोन का वितरण हुआ सर्वप्रथम मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया एवं तत्पश्चात सरस्वती वंदना छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिषेक मिश्रा ने स्मार्टफोन वितरण योजना के संबंध में अवगत कराया इसके बाद शासन से प्राप्त सूची के अनुसार छात्राओं को मुख्य अतिथि मंत्री द्वारा फोन वितरण किए गए मोबाइल फोन वितरण के दौरान छात्राएं बार-बार तालिया की ध्वनि के द्वारा अपनी खुशी जाहिर करते रहे अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रारंभ की गई स्मार्ट फोन विवरण योजना से पूरे प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अपने शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रयोग में लाना चाहिए उन्होंने छात्र-छात्राओं विशेष तौर पर लड़कियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित यह महाविद्यालय सबके लिए एक वरदान के समान है छात्र-छात्राएं इस संस्थान में अध्ययन करके जीवन में ऊंचाइयों को छू सकते हैं इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्री दिनेश गुप्ता जी द्वारा छात्राओ को स्मार्टफोन की उपयोगिता के बारे में बताया गया एवं भविष्य में इसका शिक्षा के क्षेत्र में कैसे प्रयोग करना है यह जानकारी छात्राओं को प्रदान की गई इस मौके विद्यालय के प्रधानाचार्य आदित्य चौहान एवं शिक्षक प्रदीप दुबे शिवकुमार सिंह ,प्रवेंद् सिंह, अजय चतुर्वेदी ,शिक्षिकाएं श्रीमती कुसुम तिवारी, गुंजन शर्मा निशात बानो आदि सभी शिक्षक उपस्थित रहे एवं सभी का योगदान सारणी रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *