पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर की बैठक , दिए आवश्यक निर्देश अपर जिलाधिकारी
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में बैठक की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस भर्ती बहुत बड़ी भर्ती है। इसमें भारी संख्या में परीक्षार्थी आएंगे| केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल का इंतजाम किया जायेगा। कोई भी अभ्यर्थी नकल सामग्री लेकर प्रवेश न करे| नकलविहीन परीक्षा करानी है। किसी भी दशा में परीक्षा में शाल्वर नही बैठना चाहिए और किसी प्रकार की चीटिंग न हो इसके लिए गहनता से जांच की जाए। मानक के अनुसार सीसीटीवी कैमरे पूरे होने चाहिए| अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक अपने विद्यालय में परीक्षार्थियों के लिए मानक के अनुसार बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि 11 फरवरी और 18 फरवरी 2024 को पुलिस परीक्षा कराई जाने हेतु सहमत बनी है| कहा कि उक्त तिथियों में कोई अन्य परीक्षा हो तो संबंधित चयनित विद्यालय सूचना उपलब्ध कराए| उन्होंने कहा कि 2 वर्ग मीटर प्रति अभ्यर्थी के अनुसार धारण क्षमता होनी चाहिए| चयनित केंद्र में बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए| किसी भी कक्ष में रद्दी कागज, कूड़ा करकट आदि कुछ भी नही पड़ा होना चाहिए| बैठक में अपर पुलिस डॉ संसार सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी एवं विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे|