यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा यातायात के दिए टिप्स
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खान द्वारा अपनी टीम के साथ मानीमऊ क्रासिंग से लेकर जसोदा टोल प्लाजा तक हाईवे के किनारे खतरनाक ढंग से खड़े ट्रकों के चालान किए गए। चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। प्रभारी द्वारा बताया गया कि हाईवे के किनारे एक ट्रक चालक एवं कंडक्टर ट्रक की केबिन में ही खाना बनाते पाए गए। जिनको समझाया गया और कार्रवाई भी की गई। वहीं प्रभारी द्वारा बताया गया कि जलालपुर पनवारा बाईपास बैरियर में ब्रेथ एनालाइजर द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालकों को चेक कर बिना हेलमेट धारण करने वाले दो पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। आवश्यक कार्रवाई करते हुए भविष्य में हेलमेट लगाने के लिए कहा गया। कई मोटरसाइकिल चालकों द्वारा हेलमेट लेकर आने को कहा गया। जिस पर प्रभारी द्वारा हेलमेट लेने के लिए भेज दिया गया। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़कियां सवार होकर बिना हेलमेट जा रही थीं। जिनको रोका गया और प्रभारी द्वारा यातायात नियमों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए भविष्य में ऐसा न करने के लिए कहा गया। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि शीत लहर के मौसम में और कोहरे को देखते हुए यातायात पुलिस की टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्रालियों में लगातार रिफ्लेक्टर लगाने का काम भी किया जा रहा है। और हाईवे के किनारे खड़े ट्रकों के और रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। प्रभारी द्वारा बताया गया कि आधा सैकड़ा चालान किए गए हैं। हाईवे के किनारे खड़े वाहनों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा। ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।