उपचारके दौरान घायल सिपाही ने तोड़ा दम कन्नौज पुलिस शोक में डूबी।
कुर्की नोटिस चस्पा करने गयी पुलिस टीम पर बोला अपराधी ने हमला।
रिपोर्टर आनंद चतुर्वेदी
कन्नौज
संगीन मामले में फरार चल रहे शातिर अपराधी के घर पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की का नोटिस चस्पा करने गयी विशुनगण पुलिस घर के अंदर से हमला बोल दिया था।जिसमे सिपाही सचिन राठी घायल होगये।जिनकी कानपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया सूचना मिलते ही कन्नौज पुलिस में मातम छा गया।
विशुनगण थाना क्षेत्र के ग्राम धरनी धीरपुर निवासी आशोक यादव उर्फ मुन्ना यादव संगीन मामले में फरार चल रहे थे।जिनके यहां थाना प्रभारी पारुल चौधरी पुलिस टीम के साथ कुर्की का नोटिस चस्पा करने गयी थी।घर पर पुलिस को आता देख हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने घर के अंदर से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया जिसमें मुजफ्फर नगर के साडब्बर गांव निवासी मौजूद सिपाही सचिन राठी की जांघ में गोली लगीऔर और उन्हें उपचार के लिए1सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत बिगड़ने पर कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ बीती रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिसकी सूचना आते ही शोक में डूब गई कंन्नौज पुलिस ।
फरवरी में होनी थी।म्रतक सिपाही की शादी।
मृतक सिपाही सचिन राठी की 5फरवरी को शादी होनी थी।दो माह पहले इंगेजमेंट हुई थी।
चिकित्सा व्यवस्था की खुली पोल।
घायल सिपाही सचिन राठी को उपचार के लिए सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहाँ बह रहे खून को रोकने केलिए ऑपरेशन की व्यवस्था न होने कारण उन्हें रीजेंसी अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था।यदि यही उचित ईलाज मिलजाता तो बच जाती सिपाही की जान वही स्वास्थ्य महकमे के लिए यह सोचनीय बिषय है।