दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहित को पीटकर घर से निकाला बाहर मुकदमा दर्ज।
रिपोर्ट आनंद चतुर्वेदी
चार पहिया कार की मांग करते हैं ससुरालीजन
सौरिख कन्नौज
शादी में मिले दहेज से संतुष्ट न होने से नाराज पति ने विवाहिता को अतिरिक्त दहेज मैं चार पहिया कार की मांग को लेकर मारपीट की घर से निकाल दिया पीड़िता ने थाने पहुंच मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी
क्षेत्र के नगला तेज गांव निवासी नेहा पुत्री अनिल कुमार की शादी 2 दिसंबर 2022 को जनपद लखनऊ के थाना मड़ियावा के मोहल्ला रहीम नगर फैजुल्लागंज निवासी मोहित यादव पुत्र उमेश सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी शादी में नगद 15 लाख रुपए ब घरेलू सारा सामान दान दहेज दिया था ससुरालीजन शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और शादी के कुछ दिनों बाद विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया और अतिरिक्त दहेज मैं चार पहिया कार की मांग करने लगे जब देने में असमर्थता जताई तो ससुरालियों ने विवाहिता को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की विवाहिता ने सूचना अपने मायके वालों को दी जब यह लोग पहुंचे और ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया परंतु वह नहीं माने और विवाहिता के पिता के साथ मारपीट करते हुए विवाहिता को घर से निकाल दिया पीड़िता ने पति मोहित कुमार ससुर उमेश यादव सास पुष्पा देवी जेठ रोहित यादव नंनद रचना देवी नंदोई बृजेश यादव सभी ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति सहित सभी ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी