कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसएससी जनरल ड्यूटी भर्ती के तहत पुरुष तथा महिला कांस्टेबल 26146 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसएससी जनरल ड्यूटी भर्ती के तहत पुरुष तथा महिला कांस्टेबल के कुल 26146 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। ऐसे जो उम्मीदवार प्रमुख भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक होंगे, वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप अधिसूचना को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

भर्ती का नामएसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामकांस्टेबल
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या26146 पद
वेतनमान21,700 – से 69,100/- रुपये
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता, मेडिकल टेस्ट
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत24/11/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़28/12/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि28/12/2023
परीक्षा तिथिअघोषित
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से पहले
एसएससी जीडी रिजल्ट जारी होने की तिथिजल्द सूचित किया जाएगा
PET/PST परीक्षा तिथिजल्द सूचित किया जाएगा
ssc gd pet/pst Result जारी तिथिजल्द सूचित किया जाएगा

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100/- रुपये
एससी/एसटीशून्य/- रुपये
महिला (सभी वर्ग)शून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/01/2024

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु23 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *