मृतकपेंटर की पत्नी न्याय मांगने परिवार के साथ पहुंची थाने।
पुलिस पर हत्या आरोपी न पकड़ने का लगाया आरोप।
रिपोर्टर, आनंद चतुर्वेदी
सौरिख कन्नौज
कई दिन बीतने पर भी म्रतक पेंटर के हत्या आरोपी युवक न पकड़े जाने पर म्रतक की पत्नी परिवार सहित न्याय मांगने पहुंची थाने।वही पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी न करने के लगाये गंभीर आरोप।
सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में सोमवार की रात गांव में ही तेरहवीं संस्कार में दावत खाने गए सूरज पुत्र दुर्जन उम्र 35 बर्ष की गांव के ही युवक ने साथियों के साथ मिलकर पीटकर हत्या कर दी थी।मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अबतक हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई।जिसके चलते म्रतक की बेवा पत्नी विमला अपने बच्चों व परिवार के साथ थाने पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया जिस पर आज म्रतक की पत्नी परिवार के साथ थाने पहुंची थी।थाना प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया वही मामले उच्च स्तरीय जांच चल रही हैं।सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।