छत से कपड़े उठाते समय आकाशीय बिजली गिरने से विवाहिता की मौत
हसेरन। विवाहित कपड़े उठाने छत पर गई थी गई थी। आकाशीय बिजली गिरने से विवाहिता उसकी चपेट में आ गई। सास वेटी के यहां गई थी तो ससुर बिजली का बिल जमा करने गए थे। घर पर विवाहिता के अलावा दो बच्चे थे। आसपास के लोगों ने दौड़कर इसकी सूचना घर परिवार के लोगों को दी। तब तक विवाहित की मौत हो गई। हसेरन क्षेत्र के कठार गांव में मंगलवार दोपहर हुई झमाझम बारिश से विवाहित छत पर पड़े कपड़े उठाने गई थी। आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी मौत हो गई। गांव निवासी गोपाल की पत्नी सोनी उम्र 30 वर्ष आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। गोपाल के पिता शिव मंगल पाल बिजली का बिल जमा करने तालग्राम गए थे। वहीं उनकी पत्नी राम कुमारी अपनी बेटी के यहां गई थी। घर पर कोई नहीं था। गोपाल अपने भाइयों के साथ प्राइवेट नौकरी सूरत में करते है। छत पर कपड़े उठाने गई विवाहिता की आकाशी बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के दो बेटियां हैं जो छोटी-छोटी हैं।आसपास के लोगों ने इसकी सूचना घर के लोगों को दी। घर के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इसकी सूचना चौकी पुलिस के साथ क्षेत्रीय लेखपाल को दी गयी।
