नहर में कूदे किसान का दूसरे दिन नहीं लगा पता।

बीमारी से हताश होकर निचली गंग नहर में लगाई थी, छलांग।

सौरिख कन्नौजबीमारी से पीड़ित किसान ने निचली गंग नहर में छलांग लगा दी सूचना पर पहुंची पुलिस तलाश में जुटी।
औरैया जनपद के एरवा कुहली निवासी किसान शिवराम सिंह बाथम उम्र 55 बर्ष जो कि कई बर्षो से कैंसर पीड़ित थे।30 अगस्त शनिवार को घर से बिना बताए सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम खड़नी से निकली निचली गैंग नहर के पुल पर आकर रुक गया निकल रहे राहगीर व मौजूद स्थानीय लोग जब तक समझ पाते तब तक उसने चप्पलें उतारकर पुल से नहर छलांग लगा दी। यह देख सभी सन्न रह गए।वही पुलिस को हादसे की जानकारी दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छलांग लगाने अधेड़ के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया वहीं सचिन बाथम रोहिली देवी मंदिर से प्रसाद चढ़ाकर घर वापिस आते समय नहर पुल पर भीड़ देख रुक गया नहर में डूबे किसान की चप्पलें देख सचिन ने जिसकी पहचान कैंसर पीड़ित पिता शिवराम के रुप में की जिसकी सूचना सचिन ने अपने स्वजन को दी सूचना पर स्वजन सहित ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े नहर में डूबे किसान की पत्नी राजेश्वरी कुमारी का रो रोकर बुरा हाल किसान के तीन पुत्र हैं। पुत्र सचिन ने बताया कि मेरे पिता पांच वर्षों से कैंसर पीड़ित थे।हर जगह इलाज कराया पर आराम नहीं मिल रहा था। वही असहनीय दर्द होता था।जिसे मेरे पिता सहन नहीं कर पाते थे। जिसके चलते उन्होंने नहर में छलांग लगाई पुलिस ने बताया कि मानीमऊ से गोताखोरों को बुलाया है। लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली।

0+ एस डी आरएफ टीम किसान की तलाश में जुटी।

दूसरे दिन निचली गंग नहर में कूदे किसान की तलाश में जुट गोताखोरों को सफलता न मिलने पर एसडीआरएफ टीम घटना स्थल पर नहर वोट डालकर खोज की लेकिन कोई पता नहीं चला।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *