रिटायर्ड जवान पुलिस की ट्रेनिंग करने गया। लखीमपुर खीरी।
सौरिख,कन्नौज। फौज से रिटायर होने के बाद जवान पुलिस की वर्दी पहन कर जनता की सेवा करेंगे ।
सकरावा थाना क्षेत्र के गाँव भवानीपुर के रहने बाले किसान घनाराम वर्मा के 6 बेटो में से 4 बेटे फौज में थे। जिसमें तीन लोग फौज से रिटायर हो चुके हैं। जिसमे फौज से रिटायर हो कर आये कौशल किशोर वर्मा ने उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया और उसमें पास हो गए उसी के तहत 20 जून शुक्रवार को पुलिस ट्रेनिंग के लिए लखीमपुर खीरी के लिए परिजनों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई ख़िलाकर रवाना किया गांव में खुशी का माहौल इस मौके पर बहिन सविता देवी,माता ऊषा देवी,भाई विक्रमादित्य, चाचा मेहरवान सिंह ने आशीर्वाद देकर रवाना किया।
