नशे की हालत में पाए जाने बाले चालकों पर की वैधानिक कार्रवाई
• नो पार्किंग में कई रोडवेज बस चालको का किया चालान, शहर में जाम लगाने वाले रोडवेज बस चालकों के खिलाफ चलाया अभियान

कन्नौज। रोडवेज बस स्टैंड के बाहर मुख्य सड़क पर रोडवेज बसों को खड़ा करने वाले चालक एवं परिचालकों पर वैधानिक कार्रवाई की गई। रविवार रात्रि यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां ने रोडवेज बस स्टैंड के बाहर मुख्य सड़क पर रोडवेज बसों को खड़ा करने वाले चालक एवं परिचालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें एक रोडवेज बस का चालक नशे की हालत में पाया गया। जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। वहीं कई रोडवेज बस चालको का नो पार्किंग में चालान भी किया गया। और कुछ चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं एक प्राइवेट बस को देखकर प्रभारी द्वारा बस चालक को चेक किया गया। और हिदायत दी गई कि भविष्य में रोडवेज बस स्टैंड के आसपास अगर प्राइवेट बस लगी पाई गई। तो बस को सीज़ कर दिया जाएगा। चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि रोडवेज बस स्टैंड के आसपास यातायात पुलिस की ड्यूटी 20:00 बजे तक रहती है। यातायात पुलिस के हटते ही रोडवेज के बस चालक एवं परिचालक मुख्य सड़क पर बसों को खड़ा करके सवारियां भरते हैं। जिस कारण शाम को समस्या उत्पन्न हो जाती है। अब रोडवेज के बाहर रोडवेज बसों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। यदि बाहर मेन रोड पर रोडवेज की बसें खड़ी पाई जाएगी। तो उनके चालको एवं परिचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।