कन्नौज। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा हर माह के पहले और तीसरे शनिवार को जिले की प्रत्येक तहसील में समाधान का आयोजन किया जा रहा हैं।ताकि एक ही छत के नीचे सभी समस्याओं का हल हो सके।जनता को कही न भटकना पड़े।इसी क्रम में सदर तहसील सभागार में सदर विधायक एवं राज्य मंत्री की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ और आने वाले सभी फरियादी की हर संभव मदद किए जाने का भरोसा भी दिलाया हैं। शनिवार को मुख्यालय की तहसील में समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री स्वंत्रत प्रभार एवं सदर विधायक की अध्यक्षता में तहसील समाधान का आयोजन किया गया।इस दौरान जिले के सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने बताया है कि तहसील दिवस यानी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन इसलिए किया जाता है कि अधिक से अधिक समस्या को मौके पर हल की जाए।उन्होंने कहा है कि आज दस से ग्यारह ऐसे प्रकरण को चिन्हित किया गया हैं।जहा राजस्व और पुलिस की टीम जायेगी और वहा की समस्या को हल करके मुझे बताएगी।इसके साथ कोई भी अधिकारी यदि गड़बड़ी (जैसे रिश्वत )मांगता है तो वह बिना डरे 1077 पर कॉल करके शिकायत कर सकता हैं।उसकी समस्या का समाधान तो होगा ही इसके जो अधिकारी गड़बड़ी करेगा उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।