सिलेंडर से चाय की दुकान में लगी लाखों का नुकसान
पब्लिक न्यूज़ अड्डा से नैमिष दुबे
कन्नौज। गुरसहायगंज में एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। रामगंज मोहल्ले में एक निजी अस्पताल के बाहर स्थित इस दुकान के मालिक शिवम गुप्ता ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।घटना उस समय हुई जब शिवम चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाने का प्रयास कर रहे थे। गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग अचानक भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते लकड़ी का खोखा और उसमें रखा सारा सामान जलने लगा। हालांकि पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था।दुर्भाग्यवश, शिवम का किश्तों पर खरीदा नया मोबाइल फोन भी इस आग की चपेट में आ गया। घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग घटना को महज तमाशे की तरह देखते रहे, जबकि दुकान धू-धू कर जल रही थी।
