वाहन चलाते समय सावधानी बरते हेलमेट और सीट बेल्ट का करें प्रयोग मोबाइल का प्रयोग ना करें टी आई अरशद अली
कन्नौज।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सोलहवें दिन गुरुवार को नगर के तालग्राम चौराहा, पूर्वी बाईपास एवं सौरिख तिराहे के आस -पास जनपद कन्नौज के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में उप निरीक्षक यातायात अरशद अली द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क पटरी पर लगे ठेले -ठिलया आदि को सड़क किनारे न लगाने के सम्बन्ध में जाग़रूक किया ।वही टीएसआई द्वारा टैक्सी ड्राइवरो को शराब के नशे में वाहन न चलाने। सड़क के नीचे गाड़ी उतारकर सवारी बैठाने और उतारने के बारे में निर्देशित किया गया।साथ ही टीएसआई अरशद ने टैक्सी चालकों को यह भी हिदायत दी कि किसी भी महिला सवारी से पकड़ कर या छू कर गाड़ी में बैठने के लिए ना कहे।टीएसई अरशद अली ने सभी ड्राइवरो से वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने एवं वाहन के कागजात डीजी लाकर/ऍम परिवाहन ऐप में अथवा हार्ड कॉपी में रखने के साथ ही यातायात के नियमों का पालन करे। वाहन चलाते समय सावधानी बरते मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें ।इस मौके पर होम गार्ड रामेंद्र दुबे,श्याम सुंदर,ओम सरन एवं पीआरडी राजेश आदि उपस्थित रहे।