बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से सामान व नकदी सहित लाखो का नुकसान
पब्लिक न्यूज़ अड्डा से मुसर्रत अली सॉर
सौरिख कन्नौज। किचन में लगे बोर्ड से हुआ शार्ट सर्किट जिससे किचन में आग लग गई। किचन में रखा सामान नगदी सहित लाखों रुपए जलकर राख हो गए। बिजली विभाग को फोन कर लाइन को कटवाया गया। तब जाकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। थाना क्षेत्र के गांव नगला समाधान निवासी बृजेश यादव पुत्र रणवीर सिंह यादव ने बताया की शनिवार शाम समय लगभग 6 बजे किचन के बोर्ड में अचानक शार्ट सर्किट हुआ। जिससे उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फोन द्वारा बिजली विभाग को सूचना दी गई। बिजली काटने के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक किचन में रखा हजारों रुपए का सामान आटा , दाल , चावल, बर्तन , कपड़े एक डिब्बे में रखे। एक लाख से अधिक रुपए सभी जलकर राख हो गए। आग बुझाने के दौरान एक सोने की अंगूठी भी गायब हो गई। जिसका कोई पता नहीं चल सका। आग बुझने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
