योगी सरकार में भूमाफियों का आतंक , विहिप ने कब्रिस्तान पर किया
पब्लिक न्यूज़ अड्डा से हिमांशु तिवारी

कन्नौज। योगी सरकार में भूमाफियों का आतंक कम नहीं हो रहा हैं।क्योंकि विगत दिन पूर्व कन्नौज में सपा नेता का मंदिर पर कब्जा करने का मामला सामने आया था।उसी प्रकार शहर के एक गांव रिजगिर में भी खेल के मैदान पर कब्जा कर कब्रिस्तान बनाने का मामला सामने आया हैं।इसके साथ ही सदर एसडीएम से फोन पर बात कर राजस्व टीम से तत्काल प्रभाव से कब्जा हुई भूमि की पैमाईश कराने की मांग कर चुके हैं। यूपी के जनपद कन्नौज के सदर ब्लॉक क्षेत्र के रिजगिर गांव में खेल मैदान पर कब्जा कर कब्रिस्तान बनाने पर हिन्दू संगठनों में उबाल देखने को मिला।जहां विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और योगी सेना के पदाधिकारी पहुंचे। तो मुस्लिम समुदायों का भी हुजूम उमड़ पड़ा।इसकी जानकारी जब पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।तत्पश्चात पंकज मिश्रा ने सदर एसडीएम रामकेश से फोन से बात कर तत्काल कब्जाई हुई भूमि की पैमाईश कर कब्जा मुक्त कराने की बात कही।कुछ देर बाद पहुंची राजस्व टीम ने पैमाईश को भी शुरू कर दिया हैं। विश्व हिंदू परिषद सचिव पंकज मिश्रा ने कहा है कि उनको रिजगिर गांव के ही लोगों ने जानकारी दी थी,कि सरकारी स्कूल के खेल के मैदान को कब्जा कर धीरे धीरे कब्रिस्तान में तब्दील किया जा रहा हैं।जब यहां आकर देखा तो कई फर्जी तरीके से कबरे बनाई गई हैं।गांव के वर्तमान और निवर्तमान प्रधान के संरक्षण में कब्जा हो रहा हैं।राजस्व विभाग कान में तेल डालकर बैठा हुआ हैं।यह लैंड जिहाद कर रहे हैं।अभिलेखों में दर्ज होने के बाद भी सरकारी विभाग नहीं चेत रहे हैं। इतना ही नहीं यदि सरकारी विभाग कोई कार्यवाही नहीं करता है तो यहां पर ही धार्मिक आयोजनों के अनुष्ठान किए जायेंगे।