युवक का शव घर पहुंचते ही मच गया कोहराम ।
सड़क हादसे में हुई थी।युवक की मौत पिता की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
सौरिख कन्नौज
एक्सप्रेसवे पर पौधा गिनते समय तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से सुपरवाइजर घायल हो गया यूपीडा कर्मियों द्वारा घायल को सैफई लेजाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।वही बाइक सवार घायलों को उपचार के लिए सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
थाना क्षेत्र के ग्राम वीरभान नगला निवासी धर्मेंद्र दुबे उर्फ भूरे पुत्र अबधेश दुबे उम्र 40 बर्ष जो की सुपरवाइजर पद पर कार्यरत थे।15 नवंबर शुक्रवार को सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पौधे गिन रहे थे।तभी बिहार राज्य के कस्बा सीवान निवासी अरुण पुत्र गोरख लाल,अपने दोस्त जनपद क़ानपुर देहात के झीझक कस्बा निवासी नितिन पुत्र धर्मेंद्र के साथ मोटरसाइकिल द्वारा अपनी बहिन की शादी में घर सीवान जारहा था।154 पर पहुंचते ही बाईक से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे वह गम्भीर रुप से घायल होगया यूपीडा कर्मियों द्वारा घायल को मिनी पीजीआई सैफई भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच में जुट गई।
म्रतक तीन भाई था।जिसमे एक भाई की पहले मौत हो गई थी। मृतक अपने पीछे पत्नी सुधा ,दो बच्चों सहित पिता व भाई को छोड़ गया जिनका रोरो कर बुराहाल है।
बच्चों के सिर से उठा पिता का साया।
सुबह घर से रोज की तरह ड्यूटी पर निकले धर्मेंद्र को क्या पता था ।कि वह वापस आएंगे ही नही।और ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे के शिकार होगया वही मासूम बच्चों को यह पता भी नही की अब उनके सिर से पिता का साया उठ गया।