मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। अस्पताल में मरीजों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाये।
सौरिख कन्नौज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी
सरकारी अस्पतालों में 1 नवंबर से सभी सुविधाएं सुचार रूप से चलेंगी किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी वही निरीक्षण में मिली खामियों को सही करने के दिए दिशा निर्देश।
सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सीएमओ ने ओचिक निरीक्षण किया मिली खामियों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए दिशा निर्देश वहीं जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया 1 नवंबर से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केदो पर सारी सुविधाएं मरीज को मिलेंगे मरीज को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा और बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केदो पर लगभग सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जो भी डॉक्टर अस्पताल नहीं आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी सभी अस्पतालों में ओचिक निरीक्षण होते रहेंगे निरीक्षण में अगर कोई कमी मिलती है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
चिकित्साधीक्षक डॉ अजहर सिद्दीकी ,चिजित्साधिकारी डॉ निशांत यादव,डॉ पंकज बर्मा,डॉ कमलेन्द्र शाक्य,डॉ राजीव तिवारी महिला डॉ प्रीती शाक्य,फार्मशिष्ट घनश्याम सिंह,रविन्द्र राजपूत,शैलेन्द्र सहित स्वस्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।